बाढ़ पीड़ितों के लिए एम्स शुरू कर रहा टेली कंसल्टेशन सेवा, इस नंबर पर करें कॉल aiims delhi will start tele medicine facility for punjab flood victims
Last Updated:
पंजाब में आई बाढ़ के बाद दिल्ली के एम्स ने पीड़ितों की मदद के लिए कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों की टीम भेजी थी. अब एम्स ने पूरे उत्तर भारत के बाढ़ पीड़ितों के लिए टेली कंसल्टेशन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है.
एम्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि एम्स की टीम उत्तर भारत में जहां कहीं भी बाढ़ की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं, उन्हें मेडिकल सहायता, टेलीफोनिक कंसल्टेशन और सहयोग देगी.
इस बारे में एम्स की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान की ओर से बताया गया कि इससे पहले एम्स ने डॉक्टरों की टीम 6 से 9 सितंबर के लिए पंजाब में भेजी थी, जहां 4 दिनों में टीम ने करीब 3100 मरीजों का इलाज किया. 400 से ज्यादा ब्लड शुगर की जांच की और लोगों को निशुल्क दवाएं दीं. एम्स अब उन मरीजों के लिए फ्लड रिलीफ हेल्पलाइन और टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू कर रहा है.
डॉ. अमरिंदर माल्ही ने बताया कि टीम में 6 विभागों के डॉक्टर शामिल रहे. जिनमें पीडियाट्रिक, साइकेट्री, लेबोरेटरी, कम्यूनिटी मेडिसिन, सर्जरी और रेडियो डायग्नोसिस विभाग के एक्सपर्ट थे.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें