December 15, 2025

unique wedding gifts ideas for dulha-dulhan: शादी के लिए यादगार और उपयोगी गिफ्ट आइडियाज

0
image-2025-11-c0f39b2363d42f85c949c710abe4e4a0-16x9.jpg


Last Updated:

दोस्त की शादी का मौका बेहद खास होता है, इसलिए गिफ्ट भी ऐसा होना चाहिए जो उनकी लाइफ में वैल्यू जोड़ दे. ऊपर बताए गए ये 5 गिफ्ट आइडियाज पर्सनल, प्रैक्टिकल, स्टाइलिश और खास हैं. चाहे आप बजट छोटा रखें या बड़ा, इनमें से कोई भी गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन को जरूर पसंद आएगा.

दोस्त की शादी तय हो जाए तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि दूल्हा-दुल्हन को क्या गिफ्ट दें जो काम भी आए और याद भी रहे? ऐसे मौके पर ऐसा तोहफा देना चाहिए जो उनकी नई लाइफ को आसान, खुशियों से भरा और यादगार बना दे. यहां आपके लिए 5 ऐसे परफेक्ट गिफ्ट आइडियाज हैं, जिन्हें देखकर हर कोई बोलेगा- “वॉव, कितना यूनिक गिफ्ट है!”

Generated image

शादी के मौके पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट हमेशा दिल जीत लेते हैं. आप दोनों के नाम वाले मग, कैंडल, फ्रेम, कैरिकेचर, बॉडी लोशन सेट, पाउच या ट्रैवल टैग्स के साथ एक खूबसूरत हैंपर तैयार करवा सकते हैं. इसमें आप दुल्हन के लिये मिनी ब्यूटी किट और दूल्हे के लिए ग्रूमिंग किट भी शामिल कर सकते हैं. ये गिफ्ट इसलिए खास होता है क्योंकि यह यादगार भी होता है और उपयोगी भी.

Generated image

आजकल नई शादीशुदा जोड़ियां स्मार्ट गैजेट्स की वजह से अपना घर ज्यादा आसान और कंफर्टेबल बना रही हैं. आप चाहें तो ये गिफ्ट दे सकते हैं. जैसे स्मार्ट स्पीकर (Alexa / Google Nest), स्मार्ट लाइटिंग सेट, डिजिटल फोटो फ्रेम, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर और एयर फ्रायर. ये गिफ्ट्स उनके नए घर को मॉडर्न और सुविधाजनक बना देंगे. सबसे बड़ी बात है कि हर बार ये गैजेट इस्तेमाल होगा तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Generated image

किचन अप्लायंसेज भी बढ़ियां ऑप्शन है. नई शादी के बाद कपल्स किचन में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. ऐसे में किचन अप्लायंसेज बेहद काम आता है. आप ये चुन सकते हैं, जैसे- ब्लेंडर / चॉपर, कॉफी मेकर, OTG या टोस्टर, इलेक्ट्रिक कुकर या स्टेनलेस स्टील कुकवेयर सेट. ये गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी होता है. इसके इस्तेमाल से उनका समय भी बचेगा और खाना बनाना भी आसान हो जाएगा.

Generated image

वाउचर या कपल एक्सपीरियंस – अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट सबसे अलग दिखे, तो कपल के लिए ट्रैवल वाउचर, स्पा कूपन या डिनर डेट वाउचर दे सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देता है, जो शादी के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है. आप चाहें तो “कपल फोटोशूट गिफ्ट वाउचर” भी दे सकते हैं, जो उनकी शादी की खूबसूरत यादों को और भी खास बना देगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दोस्त की तय हो गई शादी, ये 5 गिफ्ट आइडियाज दूल्हा-दुल्हन के लिए हैं परफेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *