December 18, 2025

Stocks to Watch: आज 10 अक्टूबर को TCS, Tata Elxsi, RailTel, Natco Pharma, NTPC Green समेत इन शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch today tcs tata elxsi railtel natco pharma ntpc green energy mahindra and mahindra wework india management shares in focus today

0
1760066867_stock29.jpg



कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद TCS समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। साथ ही कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। कुछ शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट में WeWork India Management की लिस्टिंग होगी। लिहाजा इन शेयरों पर भी नजर रहेगी…

10 अक्टूबर को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज, यश हाईवोल्टेज, जीके एनर्जी, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम, एएए टेक्नोलोजिज, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, इवोक रेमेडीज, इंटेंस टेक्नोलोजिज, ओसवाल ओवरसीज और प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

TCS: एक दिन पहले कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर 12,904 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 2.4% बढ़कर 65799 करोड़ रुपये, EBIT 7.1% बढ़कर 16565 करोड़ रुपये और EBIT मार्जिन बढ़कर 25.17% हो गया।

Tata Elxsi: सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 32.5% घटकर 154.8 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 3.9% घटकर 918.1 करोड़ रुपये पर आ गया।

5Paisa Capital: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 56.7% घटकर 9.5 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 23.4% घटकर 77.2 करोड़ रुपये रह गया।

Afcons Infrastructure: कंपनी को सिविल और अलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के लिए 576 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Lloyds Engineering Works: कंपनी ने Flyfocus sp. z o.o. के साथ Defender SIGINT UAV को मिलकर विकसित करने के लिए एक MoU साइन किया है। Defender SIGINT UAV सिग्नल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एप्लीकेशंस के लिए नेक्स्ट जनरेशन अनमैन्ड एरियल प्लेटफॉर्म है।

NTPC Green Energy: कंपनी की सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ राज्य में 10 गीगावाट की क्यूमुलेटिव कैपेसिटी वाले सोलर पार्क्स और प्रोजेक्ट्स, 5 गीगावाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए एक MoU साइन किया है।

RailTel Corporation of India: कंपनी को कर्नाटक के ई-गवर्नेंस सेंटर (CEG) से 18.22 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। इस ऑर्डर में मौजूदा KSWAN 2.0 राउटर और स्विच के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद शामिल है।

Capri Global Capital: कंपनी ने मोनू रात्रा को अपना सीईओ नियुक्त किया है।

Mahindra and Mahindra: कंपनी ने सितंबर 2025 में 99,758 यूनिट्स के उत्पादन की घोषणा की। यह पिछले साल इसी महीने में कंपनी के 80,179 यूनिट्स के उत्पादन से 24.4% ज्यादा है। सितंबर 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 13.9% बढ़कर 97744 यूनिट हो गई। एक्सपोर्ट 44% बढ़कर 4458 यूनिट हो गया।

Natco Pharma: दिल्ली हाई कोर्ट के कमर्शियल अपीलेट डिवीजन ने स्विस दवा कंपनी एफ. हॉफमैन-ला रोश एजी की ओर से दायर एक अपील को खारिज कर दिया है। इससे नैटको के लिए दवा ‘रिस्डिप्लाम’ का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने का रास्ता साफ हो गया है। इस दवा का इस्तेमाल स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी के इलाज में होता है, जो इंसान को कमजोर बना देती है।

Trade setup for today : 25200 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25350-25450 का लेवल मुमकिन

ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड

हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स

सचेता मेटल्स

वैलिएंट कम्युनिकेशंस

हर्षिल एग्रोटेक

नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरीगेशन सिस्टम्स

प्योरिटी फ्लेक्सपैक

उजास एनर्जी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *