Ind vs PAK Probable Playing XI: भारत और पाकिस्तान किस रणनीति से उतरेंगे…जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में पहले भी खेल चुकी हैं. पाकिस्तान ने मौजूदा एशिया कप के अपने पहले मैच में ओमान को दुबई में ही 93 रन से हराया है.हालांकि दोनों टीमों के बीच मुकाबला जब क्रिकेट के मैदान पर होता है रोमांच की सारी हदें पार हो जाती हैं. सैकड़ों लोगों की इससे भावनाएं जुड़ जाती हैं.हालांकि, इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. आइए नजर डालजे हैं भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 पर.
भारत और पाकिसतान की संभावित इलेवन.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. खासकर अर्शदीप सिंह की जगह को लेकर. यूएई के खिलाफ पहले मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी वहीं ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे पर होगी.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम का संतुलन बनाएंगे. संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, पंड्या, दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भारतीय आक्रमण को मजबूती देंगे.
पाकिस्तान की संभावित 11 की बात करें तो सैम अयूब, शाहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस, फखर जमां और सलमान आगा बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं.वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद अहम रोल निभाएंगे.
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद