Harbhajan Singh BCCI: हरभजन सिंह की बीसीसीआई में हो सकती है एंट्री… भारतीय बोर्ड की एजीएम के लिए मिला नया रोल, पीसीए ने किया नॉमिनेट
Last Updated:
हरभजन सिंह बीसीसीआई के 28 सितंबर को होने वाली एजीएम में शामिल होने वाले अकेले बड़े नाम नहीं होंगे. बंगाल क्रिकेट संघ ने सौरव गांगुली को नॉमिनेट किया है.
बीसीसीआई एजीएम (BCCI AGM) के मुख्य एजेंडे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों के चुनाव और नियुक्ति जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल हैं. बैठक में शीर्ष परिषद के लिए एक आम सभा प्रतिनिधि और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लिए दो सदस्यों पर भी फैसला होगा. हरभजन ने भारत की 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. वह पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का सलाहकार रह चुके हैं. इस बार वह अपने स्टेट एसोएिशन बॉडी के प्रतिनिधि के रूप में पहली बार मौजूद रहेंगे.
‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर इस अनुभवी स्पिनर को भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑफ-स्पिनरों में गिना जाता है.भज्जी ने अपने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज है. उनके टेस्ट रिकॉर्ड में 32.46 की औसत से 417 विकेट शामिल हैं, जिसमें 25 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में दस विकेट शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 269 विकेट लिए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए.
एजीएम में ये शख्स अपने राज्य संघ का करेंगे प्रतिनिधित्व
बीसीसीआई के एजीएम में जो अपने अपने स्टेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे उनमें रघुराम भट्ट (कर्नाटक), संजय नाइक (मुंबई), अरुण धूमल (हिमाचल), राजीव शुक्ला (यूपी), जयदेव शाह (सौराष्ट्र), प्रणव अमीन (बड़ौदा), और आर.आई. पलानी (तमिलनाडु) शामिल हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें