December 15, 2025

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ गए, इस तरह से करें सही देखभाल

0
money-plant_large_1754_157.webp.webp


सर्दियों के मौसम में वातावरण में नमी नहीं होती है और शुष्क हवाएं चलती है जिसका असर पेड़-पौधों पर जरुर पड़ता है। सर्दियों के दौरान पेड़-पौधों पर काफी असर देखने को मिलता है। वैसे कुछ पौधे हरे-भरे रहते है जबकि कुछ पौधे सूखने या फिर पीले पड़ने लगते हैं। मनी प्लांट भी उन्हीं पौधों में से एक है, जिसे सर्दियों बिल्कुल पसंद नहीं। इस मौसम में इनके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कुछ टिप्स, जिससे आपका मनी प्लांट के पत्ते पीले नहीं होंगे।
सर्दियों में इंडोर शिफ्ट करें मनी प्लांट
विंटर सीजन में मनी प्लांट का सबसे बड़ा दुश्मन पड़ने वाली ओस होती है। इसकी वजह से ही पत्ते पीले पड़ना शुरू हो जाते हैं। इसी वजह से आप ठंड शुरु होते ही अपना मनी प्लाट का पौधा इंडोर यानी के घर के भीतर रख लें। आप चाहे तो इसे किसी खिड़की के पास शिफ्ट कर सकते हैं, जहां पर हल्की धूप निकल सके।
पौधे को खाद और पानी कब देना है?
सबसे जरूरी बात यही रहती है कि सर्दियों के दौरान मनी प्लांट के कितने दिनों में पानी और खाद देना जरुरी है। आपको बता दें कि, पौधे को 2 से 3 महीनों में ही खाद देनी है। ज्यादा खाद देने से पत्ते पीले पड़ने और गिरने का डर रहता है। ठंड में ज्यादा पानी देने से भी बचना चाहिए लेकिन नमी बनाए रखना भी जरुरी है। 15 दिनों में पौधे को एक बार पानी शॉवर से जरुर दें।
पौधे को हेल्दी कटिंग निकालकर लगा सकते हैं
यदि आपका मनी प्लांट खराब हो रहा है, तो इससे आप एक हेल्दी कटिंग निकालकर नया पौधा लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक हेल्दी ब्रांच से कटिंग काट लें, जिसमें करीब 3 नोड्स जरुर होने चाहिए। इस कटिंग के नीचे की दो-तीन पत्तियां कटा लें, फिर इसे पानी में लगा लें। इस तरह से आप अपने मर रहे मनी प्लांट से भी एक हेल्दी पौधा उगा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *