सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर अंबाला स्टेशन पर अलर्ट, RPF ने बढ़ाई सुरक्षा, यात्रियों की कड़ी चेकिंग
Last Updated:
एसएचओ आरपीएफ रविंदर सिंह ने बताया कि कावड़ को देखते हुए. चेकिंग अभियान चलाया गया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले एरिया में स्पेशल पुलिस फोर्स लगाई गई है. सीसीटीवी कैमरा के जरिए नजर रखी जा रही है.
इस दौरान RPF की टीमें रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है ओर सभी अंबाला आने वाली ट्रेनों की कि अच्छे से जांच कर रही हैं. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी कैमरे के मदद से हर चीज पर टीमें नजर बनाए हुए हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएचओ आरपीएफ रविंदर सिंह ने बताया कि कावड़ को देखते हुए. चेकिंग अभियान चलाया गया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले एरिया में स्पेशल पुलिस फोर्स लगाई गई है. सीसीटीवी कैमरा के जरिए नजर रखी जा रही है.
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम हर वस्तु की अच्छे से जांच कर रही है. ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है.उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी फोर्स लगाई जाएगी. यात्रियों से अपील है कि वह अपने आसपास किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखने पर इस बारे में आरपीएफ को सूचित करें. हरिद्वार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों पर आरपीएफ की टीम नजर बनाए हुए हैं. वह जिस जगह भी ज्यादा भीड़ के असर है. वहां पर टीम पर्याप्त मात्रा में लगाई गई है.