युवराज सिंह ने आईजीपीएल में मारी एंट्री, को-ऑनर और ब्रॉन्ड एंबेसडर बने, 6 टीमें उतरेंगी पहले सीजन में
Last Updated:
Yuvraj Singh named IGPL co-owner: भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने क्रिकेट के बाद अब गोल्फ की दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी है. युवराज सिंह इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) के को-ऑनर और ब्रॉन्ड एंबेसडर होंगे….और पढ़ें
युवराज सिंह आईजीपीएल के ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाए गए हैं.
आईजीपीएल के आयोजकों ने बताया कि आईजीपीएल के अनूठे फॉर्मेट के तहत पुरुष और महिला खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे. यह लीग अगले साल जनवरी-फरवरी में खेली जाएगी और चार सप्ताह तक चलेगी. लीग के आयोजक भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख मानव जैनी ने कहा, ‘यह लीग चार सप्ताह तक चलने वाला एक शानदार गोल्फ टूर्नामेंट होगा जो फ्रेंचाइजी प्रारूप पर आधारित होगा. पहले साल में हम छह फ्रेंचाइजी के साथ शुरुआत कर रहे हैं.’
युवी ने कहा, ‘विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक होने के बावजूद गोल्फ को भारत में अब भी एक विशिष्ट खेल माना जाता है. अधिक दर्शकों और खिलाड़ियों तक इसकी पहुंच बढ़ाने और गोल्फ को दर्शकों के लिए और भी अधिक अनुकूल बनाने के लिए एक तेज प्रारूप की आवश्यकता है.’ (इनपुट भाषा)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें