December 15, 2025

भारत: मयनागुड़ी – जहाँ प्लास्टिक कचरे से निकली प्रगति की ‘सड़क’

0
1752569828_image770x420cropped.jpg


13 साल का राहुल, जो पहले स्केटिंग करने के लिए एक समतल ज़मीन के लिए तरसता था, अब दिन में दो बार उसी प्लास्टिक-बिटुमेनस सड़क पर लहराता हुआ झूमता है. 

राहुल मुस्कुराते हुए कहता है  कि पहले उसके गाँव की सड़कें इतनी ख़राब थीं कि स्केटिंग कर पाना मुमकिन ही नहीं था. अब यह सड़क उसके लिए खेल का मैदान बन गई है.

इस परिवर्तन की शुरुआत हुई है, एक छोटे से गाँव से, जहाँ कूड़ा अब बेकार नहीं, बल्कि बहुमूल्य संसाधन बन गया है. 

यहाँ प्लास्टिक कचरे को सड़कों में बदल दिया गया है, जिससे न केवल साफ़-सफाई बढ़ी है बल्कि रोज़गार और सम्मान की राह भी खुली है.

सीता राय, प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट का कचरा ले जाने वाली ई-कार्ट में कचरा डाल रही हैं.

सोच बदलने की शुरुआत

यह पहल 2024 के अक्टूबर महीने में जलपाईगुड़ी ज़िले के खगराबाड़ी-द्वितीय पंचायत में शुरू हुई थी. 

ब्लॉक स्तर पर स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (PWM) इकाई अब हर दिन लगभग 600 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र कर रही है – वो भी 15 ग्राम पंचायतों और एक नगरपालिका से.

इनमें ज़्यादातर ऐसा प्लास्टिक है जो पॉलीथीन की थैलियों, चिप्स के पैकेट और फूड रैपर्स में इस्तेमाल होता है. यही प्लास्टिक जो पहले वातावरण को गन्दा करता था, अब सड़कों को मज़बूत कर रहा है. 

इस इकाई में पाँच पुरुष और दो महिलाएं काम करती हैं – जिन्हें हर दिन 202 रुपए की मज़दूरी मिलती है.

कभी जो काम “गन्दगी” से जुड़ा मानकर लोग दूर भागते थे, अब वही काम लोगों के लिए सम्मान और स्थिर आय का स्रोत बन गया है. इसने स्थानीय आबादी में भी नया उत्साह भर दिया है. 

इस परिवर्तन में यूनीसेफ़, राज्य सरकार के साथ मिलकर कचरा प्रबन्धन, प्रशिक्षण और निगरानी के ज़रिए इस मॉडल को स्थाई और विस्तार योग्य बनाने में मदद कर रहा है.

एकत्रित कचरे से प्लास्टिक अलग करते सफ़ाईकर्मी.

गन्दगी में से निकली मज़बूत राह

इस इकाई में पाँच पुरुष और दो महिलाएं काम करती हैं – जिन्हें हर दिन 202 रुपए की मज़दूरी मिलती है.

कभी जो काम “गन्दगी” से जुड़ा मानकर लोग दूर भागते थे, अब वही काम लोगों के लिए सम्मान और स्थिर आय का स्रोत बन गया है.

दो बच्चों की माँ, 35 वर्षीय चैताली मोडक जब इस काम से जुड़ीं, तो उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उन्हें ताने मारे. लेकिन उन्होंने कहा, “अगर इस ‘गन्दगी वाले काम’ से समाज में सुधार होता है और मेरे बच्चों का भविष्य बेहतर होता है, तो यह शर्म नहीं बल्कि गर्व की बात होगी.”

धीरे-धीरे, चैताली और उनके साथियों की सोच ने पूरे गाँव को बदला. अब वहाँ कचरा फेंका नहीं जाता, बल्कि उसे अलग किया जाता है. सफ़ाई अब सिर्फ़ सरकारी योजना नहीं, बल्कि सामुदायिक ज़िम्मेदारी बन गई है.

अवसर की मिसाल

प्लास्टिक प्रसंस्करण यूनिट.

जलपाईगुड़ी ज़िला परिषद के ADM, रौनक अग्रवाल बताते हैं कि यह परियोजना सिर्फ प्लास्टिक निपटान ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय चुनौती को अवसर में बदलने की मिसाल है. यह सड़कों को टिकाऊ, ग्रामीण आवाजाही को बेहतर करने और नदी-झीलों को प्रदूषण मुक्त बनाने का तरीक़ा बन गई है.

UNICEF, इस बदलाव में प्ररदेश सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम कर रहा है. 

अब तक, इस पायलट योजना के तहत, प्लास्टिक के पुनः उपयोग से 244 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. 

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (PWM) इकाइयों के संचालन हेतु 221 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है, और 1331 सफ़ाईकर्मियों को भी विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी भूमिका को मज़बूत किया गया है.

आज मयनागुड़ी की गलियों में केवल साफ़-सफ़ाई नहीं दिखती, वहाँ एक ख़ामोश क्रान्ति की आहट भी महसूस होती है. यह क्रान्ति है सोच की, रोज़गार की, और उम्मीद की.

प्लास्टिक के पुनः उपयोग से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

© UNICEF/Jalpaiguri Zila Parishad Office

विस्तार की योजना

यह कहानी सिर्फ़ एक गाँव की नहीं है. यह मॉडल पूरे देश में दोहराया जा सकता है – जहाँ कचरा अब बोझ नहीं बल्कि संसाधन है, और जहाँ बदलाव, ज़मीन से शुरू होता है.

पश्चिम बंगाल का यह प्रयोग दिखाता है कि सतत विकास केवल सरकारों के भरोसे नहीं होता – वह समुदायों, बच्चों, और चैताली जैसी महिलाओं की मेहनत से साकार होता है.

कभी जो प्लास्टिक कचरा था, आज वही सड़क बन गया है. जो काम गन्दा कहा जाता था, आज वही सम्मान का ज़रिया है, और जो गाँव कभी पीछे छूट गया था, अब वही प्रगति का रास्ता दिखा रहा है.

इस लेख का विस्तृत संस्करण पहले यहाँ प्रकाशित हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *