December 14, 2025
HYP_5436603_cropped_08092025_080741_videocapture_2025090808022_2-16x9.jpg


Last Updated:

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को फाइनल में देखना चाहते हैं दिल्ली के लोग. इसके अलावा वे कल होने वाले इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले के लिए खासे उत्साहित हैं. ज्यादातर का कहना है कि भारत, पाक को जरूर हराएगा.

दिल्ली: एशिया कप 2025 दुबई में चल रहा है. पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, जबकि भारत का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ हुआ. हालांकि इन सभी मैचों से ज्यादा सभी भारतीयों की नजर 14 सितंबर यानी कल होने वाले इंडिया-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं. इसी बीच जब हमने दिल्ली वालों से पूछा कि इस बार वह एशिया कप किस टीम को जीतता हुआ देखना चाहते हैं और फाइनल में किन दो टीमों के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं, तो लोगों ने अपनी राय साझा की.

टीम इंडिया ही जीते मैच
दिल्ली के संजय, प्रकाश और राजेंद्र का कहना था कि वह तो बस यही चाहते हैं कि इस बार टीम इंडिया ही एशिया कप अपने नाम करे. यही सवाल जब दिल्ली के बाकी लोगों से भी पूछा गया तो ज्यादातर लोगों का साफ कहना था कि भारतीय टीम ही इस बार आसानी से एशिया कप जीत लेगी और ट्रॉफी लेकर भारत लौटेगी. हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना था कि जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीत की हकदार होगी.

फाइनल में कौन सी टीम
वहीं, जब रंजीत कुमार से पूछा गया कि वह किस टीम को फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते और हारते हुए देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान का फाइनल होता है तो मजा दोगुना हो जाएगा और वह पाकिस्तान को टीम इंडिया से हारते हुए देखना चाहते हैं. रमेश कुमार और उनके दो साथी रविंद्र और कौशल ने भी यही राय दी कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हों और टीम इंडिया पाकिस्तान को हराए.

लेकिन मनीष नाम के एक शख्स की राय बिल्कुल अलग थी. उनका कहना था कि पाकिस्तान को तो एशिया कप खेलना ही नहीं चाहिए, क्योंकि उनकी टीम किसी भी मैच को जीतने लायक नहीं है. उनके अनुसार पाकिस्तान एशिया कप से बाहर ही रहे तो बेहतर है. 

homedelhi-ncr

‘भारत-पाक मैच में इंडिया ही जीतेगा, इस बार ट्रॉफी आएगी देश’! एशिया कप पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *