होंडा ने फिर कर दिया कमाल! बना डाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कंप्रेसर वाली बाइक, 10 दिन बाद लॉन्च
Last Updated:
होंडा V3R ई-कंप्रेसर बाइक 2026 में लॉन्च होगी, जिसमें नया 900cc V3 इंजन और इलेक्ट्रिक कंप्रेसर होगा. 2025 EICMA में इसका डेब्यू तय है, कीमत लगभग €14,500 हो सकती है.
होंडा V3R ई-कंप्रेसर बाइक – परफॉर्मेंस
फीचर्स होंडा का पहला मॉडल जिसमें नया V3 इंजन होगा, वह V3R ई-कंप्रेसर नेकेड बाइक होगी. इस नई बाइक के लिए ट्रेडमार्क पहले ही यूरोप और अमेरिका में फाइल किए जा चुके हैं. इस साल फरवरी में, ‘V3R’ नाम यूरोप में रजिस्टर किया गया था. होंडा ने यूरोप में ‘V3R ई-कंप्रेसर‘ नाम भी रजिस्टर किया है. इसी तरह के ट्रेडमार्क अमेरिका में भी फाइल किए गए हैं.
900cc इंजन मिलेगा
पिछले साल के EICMA में, होंडा ने नए V3 इंजन के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर किए थे. यह एक वाटर-कूल्ड, 75-डिग्री V3 इंजन है, जिसे कई बड़े डिस्प्लेसमेंट बाइक्स के साथ इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि सटीक डिस्प्लेसमेंट का खुलासा नहीं किया गया है, अटकलें हैं कि होंडा का V3 इंजन लगभग 900cc हो सकता है. इलेक्ट्रिक कंप्रेसर के साथ काम करते हुए, इंजन 100 एचपी और 100 एनएम से ज्यादा टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.
कॉम्पैक्ट बैटरी से पावर्ड
होंडा के अनुसार, इलेक्ट्रिक कंप्रेसर पहली बार किसी मोटरसाइकिल में उपयोग किया जाएगा. लॉन्च होने पर, यह तकनीक वाली दुनिया की पहली प्रोडक्शन बाइक होगी. एक कॉम्पैक्ट बैटरी से पावर्ड, इलेक्ट्रिक कंप्रेसर इनटेक एयर के कंप्रेशन को कंट्रोल करता है. होंडा के इलेक्ट्रिक कंप्रेसर के कई और फायदे भी हैं. उदाहरण के लिए, इसे किसी प्रकार के इंटरकूलर की जरूरत नहीं होती. होंडा ने इलेक्ट्रिक कंप्रेसर को एक कॉम्पैक्ट प्रोफाइल के साथ डिजाइन किया है.
होंडा V3R – लॉन्च डेट, प्राइसिंग
उम्मीद है कि होंडा अपनी नई V3R (ई-कंप्रेसर) बाइक को 2026 में पेश करेगा. 2025 EICMA में बाइक का ऑफिशियल डेब्यू 4 नवंबर सुबह 10 बजे तय किया गया है. V3R में एक बेस वेरिएंट (नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन) और एक टॉप वेरिएंट ई-कंप्रेसर (सुपरचार्जर) के साथ हो सकता है. हालांकि, प्राइसिंग डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं, अनुमानों के अनुसार, होंडा V3R ई-कंप्रेसर बाइक की शुरुआती कीमत लगभग €14,500 (Rs 14.80 लाख) हो सकती है.