December 18, 2025

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बड़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस लिया तगड़ा एक्शन, 60 करोड़ की ठगी का है मामला

0
shilpa-shetty-3-2025-09-0864e04c2f6916af036360f5e5cd58b0-16x9.jpg


Last Updated:

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बिजनेसमैन से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. अब आगे क्या होगा जानिए…

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बड़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शनराज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘ठुमका क्वीन’ शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. दोनों के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने 60 करोड़ रुपये के कथित फ्रॉड मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. यह मामला उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है.

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब शिल्पा और राज के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है. साथ ही, कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

देश छोड़कर नहीं जा सकते शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा देश छोड़कर नहीं जा सकते. फिलहाल दोनों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस जांच जारी है और आने वाले दिनों में दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामला

दरअसल, जुहू के रहने वाले बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने उनके साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. दीपक का दावा है कि यह राशि कंपनी के विस्तार के लिए ली गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया. कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और राज ने शुरू में 75 करोड़ रुपये का ऋण 12% वार्षिक ब्याज पर मांगा था, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश के रूप में दिखाने की सलाह दी. कोठारी ने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये और सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जो बेस्ट डील टीवी के बैंक खातों में जमा हुए.

लिखित गारंटी और कंपनी से इस्तीफा

दीपक कोठारी का कहना है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने लिखित रूप से व्यक्तिगत गारंटी दी थी कि राशि एक निश्चित समय में 12% ब्याज के साथ लौटाई जाएगी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद, सितंबर 2016 में शिल्पा ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें बाद में पता चला कि 2017 में कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये का एक दिवालियापन मामला भी चल रहा था, जिसके बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया.

ईओडब्ल्यू की जांच

मामला 10 करोड़ रुपये से अधिक का होने के कारण जुहू पुलिस स्टेशन से ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने शिल्पा, राज और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बड़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *