शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बड़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस लिया तगड़ा एक्शन, 60 करोड़ की ठगी का है मामला
Last Updated:
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बिजनेसमैन से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. अब आगे क्या होगा जानिए…
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब शिल्पा और राज के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है. साथ ही, कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
देश छोड़कर नहीं जा सकते शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामला
दरअसल, जुहू के रहने वाले बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने उनके साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. दीपक का दावा है कि यह राशि कंपनी के विस्तार के लिए ली गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया. कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और राज ने शुरू में 75 करोड़ रुपये का ऋण 12% वार्षिक ब्याज पर मांगा था, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश के रूप में दिखाने की सलाह दी. कोठारी ने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये और सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जो बेस्ट डील टीवी के बैंक खातों में जमा हुए.
लिखित गारंटी और कंपनी से इस्तीफा
ईओडब्ल्यू की जांच
मामला 10 करोड़ रुपये से अधिक का होने के कारण जुहू पुलिस स्टेशन से ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने शिल्पा, राज और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें