December 15, 2025

बाढ़ पीड़ितों के लिए एम्स शुरू कर रहा टेली कंसल्टेशन सेवा, इस नंबर पर करें कॉल aiims delhi will start tele medicine facility for punjab flood victims

0
aiims-delhi-in-punjab-2025-09-cbb024d65891f0c1e9460bab0fc90080-16x9.jpg


Last Updated:

पंजाब में आई बाढ़ के बाद द‍िल्‍ली के एम्‍स ने पीड़ि‍तों की मदद के लिए कुछ द‍िन पहले ही डॉक्‍टरों की टीम भेजी थी. अब एम्‍स ने पूरे उत्‍तर भारत के बाढ़ पीड़‍ितों के लिए टेली कंसल्‍टेशन की सुव‍िधा शुरू करने का फैसला किया है.

 Punjab Flood and AIIMS Delhi: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली अब उत्तर भारत के सभी इलाकों के लिए निशुल्क मेडिकल सेवाएं शुरू करने जा रहा है. पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए पहले ही 22 डॉक्टर और नर्सिंग ऑफीसर्स की टीम भेज चुके एम्स ने अब यहां के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है.  ऐसे में बाढ़ से प्रभावित लोग अब एम्स के टेली कंसल्टेशन नंबर पर कॉल करके एम्स के डॉक्टरों से इलाज ले सकते हैं.

एम्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि एम्स की टीम उत्तर भारत में जहां कहीं भी बाढ़ की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं, उन्हें मेडिकल सहायता, टेलीफोनिक कंसल्टेशन और सहयोग देगी.

एम्स के टेलीमेडिसिन विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. विजय प्रकाश माथुर की ओर से जारी नोट में बताया गया कि टेलीमेडिसिन विभाग ने अपने मोबाइल फोन और एक्सेसरीज सेंटर फॉर कम्यूनिटी मेडिसिन को सौंप दिए हैं ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में टेलीफोनिक कंसल्टेशन की सुविधा दी जा सके. विभाग की ओर से बताया गया कि इस मोबाइल नंबर 9355023967 पर कॉल करके टेलीफोनिक मेडिसिन की सुविधा ली जा सकती है.

इस बारे में एम्स की मेड‍िकल सुप्र‍िटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान की ओर से बताया गया क‍ि इससे पहले एम्‍स ने डॉक्‍टरों की टीम 6 से 9 स‍ितंबर के लिए पंजाब में भेजी थी, जहां 4 द‍िनों में टीम ने करीब 3100 मरीजों का इलाज किया. 400 से ज्‍यादा ब्‍लड शुगर की जांच की और लोगों को न‍िशुल्‍क दवाएं दीं. एम्‍स अब उन मरीजों के लिए फ्लड र‍िलीफ हेल्‍पलाइन और टेलीमेड‍िस‍िन की सुव‍िधा शुरू कर रहा है.

पंजाब की टीम का नेतृत्‍व करने वाले डॉ. अमरिंदर माल्ही ने बताया क‍ि इस टीम ने पंजाब के अलग-अलग इलाकों में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को मेडिकल सेवाएं प्रदान की थीं. यह डॉक्‍टरों की पहली टीम थी जो पंजाब के इन गांवों में मदद के लिए पहुंची थी.  वहां कई ऐसे मरीज भी सामने आए जिनकी हालत काफी खराब थी और उन्हें अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती कराया.

डॉ. अमरिंदर माल्ही ने बताया कि टीम में 6 विभागों के डॉक्टर शामिल रहे. जिनमें पीडियाट्रिक, साइकेट्री, लेबोरेटरी, कम्यूनिटी मेडिसिन, सर्जरी और रेडियो डायग्नोसिस विभाग के एक्‍सपर्ट थे.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

बाढ़ पीड़ितों के लिए एम्स शुरू कर रहा टेली-मेड‍िस‍िन सेवा, इस नंबर पर करें कॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *