गोड्डा के शिवेंद्र मुर्मू ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बनाई पहचान.
Last Updated:
Success Story Of Shivendra Murmu: शिवेंद्र मुर्मू ने संगीत के सफर की शुरुआत शिवेंद्र ने आफताब शिवदाजनी अभिनीत म्यूजिक एल्बम ‘तन्हाइयां’ से की. 2018 में मुंबई गए. 2020 में किस्मत ने मौका दिया. आज शिवेंद्र मशहूर निर्देशक विपुल शाह की आने वाली फिल्म में भी दो गानों को अपनी आवाज दे रहे हैं.
आफताब के म्यूजिक एल्बम से हुई शुरुआत
संगीत के सफर की शुरुआत शिवेंद्र ने आफताब शिवदाजनी अभिनीत म्यूजिक एल्बम ‘तन्हाइयां’ से की. इस एल्बम के टाइटल सॉन्ग “दूर तुझसे” और “तुझसे मुहब्बत” ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी आवाज की गूंज और गहराई ने म्यूजिक कंपनियों और फिल्म निर्देशकों का ध्यान खींचा. आज शिवेंद्र मशहूर निर्देशक विपुल शाह की आने वाली फिल्म में भी दो गानों को अपनी आवाज दे रहे हैं.
संथाली समाज से आने वाले शिवेंद्र ने हिंदी फिल्म जगत के साथ-साथ संथाली भाषा में भी दर्जनों म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड किए हैं. उनकी इस उपलब्धि से गोड्डा और पूरे समाज में गर्व और उत्साह का माहौल है.
2018 से सफर हुआ शुरू
शिवेंद्र ने लोकल 18 से टेलिफोनिक बातचीत में अपने संघर्षों को याद करते हुए बताया कि जब वह 2018 में पहली बार मुंबई पहुंचे, तब न तो उनके पास कोई बड़ा संपर्क था और न ही आर्थिक सहारा. कई महीनों तक वह सुबह से शाम तक प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनियों के चक्कर काटते रहे. इस दौरान उन्हें सिर्फ इंतजार और निराशा हाथ लगी. लेकिन हिम्मत नहीं हारी.
2020 में किस्मत ने दी दस्तक
किस्मत ने 2020 में दस्तक दी, जब उन्हें लाइव म्यूजिक कंपनी और जी म्यूजिक कंपनी के साथ गाने का मौका मिला. यहीं से उनकी आवाज ने दर्शकों और श्रोताओं के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी. इसके बाद उनकी प्रतिभा और लगन ने उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ाया.
आज शिवेंद्र न सिर्फ अपने गांव बड़ी कल्याणी, बल्कि गोड्डा और संथाल परगना के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनकी सफलता इस बात की मिसाल है कि अगर जुनून और संघर्ष सच्चा हो, तो छोटे से गांव की गलियों से भी माया नगरी मुंबई तक का सफर तय किया जा सकता है.