December 15, 2025

क्रिकेट के बाद अब इस मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को पीटा, फिर भी बाज नहीं आ रहे पाक खिलाड़ी

0
india-tv-2025-09-22t210252-1758555185.jpg


Haris Rauf & Indian Football Team- India TV Hindi
Image Source : PTI/X@INDIAN FOOTBALL TEAM
हारिस रऊफ & भारतीय फुटबॉल टीम

21 सितंबर को एशिया कप 2025  में सुपर-4 स्टेज का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से करारी मात दी। भारत के हाथों इस हार को मिले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे और अब पाकिस्तान को एक बार फिर भारत ने पटखनी दी है। लेकिन इस बार मैदान अलग था। दरअसल सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया है। इसका मतलब है कि क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल के मैदान पर भी पाकिस्तान को भारत के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है।

सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से ​हराया

कोलंबो रेसकोर्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से मात दी और सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से दल्लुलमुआन गांगटे, गुंलेइबा वांगकेइराकपम और रहान अहमद ये तीन खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब रहे। इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण से पाकिस्तान की डिफेंस लाइन पर पूरे मैच के दौराब दबाव बनाए रखा। वहीं रहान अहमद का विनिंग गोल मैच का सबसे अहम पल साबित हुआ।

सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारत इस जीत के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहा और साथ ही में सेमीफाइनल के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल से होगा, जबकि पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 25 सितंबर को खेले जाएंगे। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।

पाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी ने की हारिस रऊफ जैसी शर्मनाक हरकत

इस फुटबॉल मैच के दौरान एक से बढ़कर एक कई विवादित मोमेंट्स भी देखने को मिले। दरअसल एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस के सामने 6-0 का इशारा किया था। इसी दौरान वे अपने हाथ से प्लेन के गिरने का जेस्चर दिखाते हुए भी नजर आए थे। ऐसा ही कुछ इस फुटबॉल मैच के दौरान मुहम्मद अब्दुल्ला ने किया। उन्होंने भी मैच के दौरान हारिस रऊफ की तरह ही प्लेन गिराने वाले जेस्चर किया था। भारत के हाथों लगातार मिल रहे हार के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच

Asia Cup 2025: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो वाला मैच, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *