क्या सचिन तेंदुलकर बनने जा रहे है BCCI के अगले अध्यक्ष? मास्टर ब्लास्टर ने खुद तोड़ी चुप्पी
Last Updated:
Sachin Tendulkar News: बीसीसीआई की AGM 28 सितंबर को होगी, जिसमें अध्यक्ष समेत कई पदों पर फैसला होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अध्यक्ष बनने की अटकलों को खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि रोजर बिन्नी का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में अध्यक्ष के तौर पर समाप्त हो गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि वे 70 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं. बीसीसीआई संविधान के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए उम्र सीमा तय है. बिन्नी को अक्टूबर 2022 में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अब उनकी जगह नए नाम पर मुहर लगनी है.
28 सितंबर को होने वाली AGM में अध्यक्ष के साथ-साथ बीसीसीआई के लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी. इसके अलावा, आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी इसी बैठक में किया जाएगा. हालांकि, जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में सभी पद बरकरार रहेंगे और असल फोकस केवल अध्यक्ष पद पर होगा. सचिन तेंदुलकर का नाम आते ही क्रिकेट फैंस में उत्साह देखने को मिला था. वजह साफ है के “क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले तेंदुलकर का कद इतना बड़ा है कि वे इस भूमिका के लिए आदर्श उम्मीदवार माने जा सकते थे. लेकिन सचिन ने खुद इन चर्चाओं को खारिज कर साफ कर दिया कि अभी उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें