December 14, 2025

अरिजीत सिंह बनने जा रहे हैं डायरेक्टर, फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम – arijit singh is stepping into the director chair his upcoming film script is in development

0
Arijit-Singh.jpg



अरिजीत सिंह को आज के दौर में बॉलीवुड का सबसे सफल सिंगर माना जाता है। उनकी आवाज में वो जादू है कि सुनने वाला उसका दीवाना हो जाता है। उन्होंने अपनी आवाज से देश दुनिया में करोड़ों लोगों का दिल जीता है। अब वही अरिजीत सिंह फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वह पैन इंडिया फिल्म के डायरेक्शन से अपने इस कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं। वह फिलहाल अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत जल्द फिल्म डायरेक्शन की कमान संभाल सकते हैं। वो अभी अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म की कास्ट पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। अरिजीत ने 2005 में अपने सिंगिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया था। इस फील्ड में सक्सेसफुल कॅरियर के बाद अब वो डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

पिंकविला की खबर के मुताबिक अरिजीत सिंह ने प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने का फैसला किया है। यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी कहानी वह कोयल सिंह के साथ तैयार कर रहे हैं। फिल्म के मेकर इस फिल्म को पैन इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाना चाहते हैं। इसलिए इसकी कास्टिंग भी उसी तरह से की जाएगी। यह बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसके प्री प्रोडक्शन के लिए अरिजीत एक क्रू के साथ काम कर रहे हैं। अगले महीने फिल्म की कास्टिंग शुरू हो सकती है।

मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक अरिजीत मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर हैं। एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि अरिजीत सिंह 2 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 14 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। सिंगिंग में नाम कमा चुके अरिजीत डायरेक्शन में क्या कमाल करेंगे, ये देखने वाला होगा। फिलहाल उनके फैंस इस खबर से एक्साइटेड हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *