अब इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेगा ये स्टार स्पिनर, भारत के लिए खेल पाया है सिर्फ 7 मैच
राहुल चाहर टीम इंडिया के साथ
टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल चाहर अब आने वाले दिनों में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। सरे की टीम 24 सितंबर से 27 सितंबर तक हैम्पशायर के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच में राहुल चाहर सरे के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल चाहर को अपनी टीम में शामिल करने की जानकारी सरे ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।
सरे के साथ जुड़ने के बाद राहुल चाहर ने क्या कहा?
सरे की टीम में शामिल होने के बाद राहुल चाहर ने कहा कि मैं इस हफ्ते के मैच के लिए सरे से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं इस मैच में अपना इम्पैक्ट डालने और सीजन के अपने आखिरी मैच में टीम की मदद करने आ रहा हूं। सरे टीम के कोच एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि राहुल को टीम में शामिल करने से हमें एक और स्पिन विकल्प मिल गया है। हमें हमेशा से पता था कि सीजन के आखिरी दौर में हमारे खिलाड़ी नहीं होंगे और हमने संभावित पिचों और जिस विपक्षी टीम से हम खेल रहे हैं, उसे देखते हुए उसी के अनुसार प्लान बनाने की कोशिश की।
उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले साई किशोर को सीजन के आखिरी चरणों में वापसी के लिए चुना था, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी उंगली में चोट लग गई है जिसके कारण उनका ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण वह उपलब्ध नहीं हो पाए। इसके बाद हमने राहुल चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
भारत के लिए 7 मैच खेल चुके हैं राहुल चाहर
राहुल चाहर की बात करें तो वह भारत के लिए अब तक 7 मैच खेल चुके हैं। ये सभी मुकाबले उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेले हैं। वह 6 T20I और एक वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 में 7 और वनडे में 3 विकेट सहित कुल 10 विकेट अपने नाम किए। वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। वहां उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं राहुल चाहर
राहुल चाहर की आईपीएल जर्नी की बात करें तो उनका आईपीएल सफर राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ 2017 में शुरू हुआ था। उसके बाद वह 2019 और 2020 के आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा थे। वहां उन्होंने कई मौकों पर मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। उन्हें 2022 में पंजाब किंग्स ने खरीदा और वह 2024 तक पंजाब के लिए खेलए रहे। इस आईपीएल सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, वहां उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। आईपीएल में वह 79 मैचों में 75 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच
क्रिकेट के बाद अब इस मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को पीटा, फिर भी बाज नहीं आ रहे पाक खिलाड़ी
Latest Cricket News