December 15, 2025

अंग्रेज बल्लेबाज के तूफानी शतक से बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त, रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

0
befunky-collage-2025-09-13t125740-1757748466.jpg


Phil Salt- India TV Hindi
Image Source : AP
फिल सॉल्ट

इंग्लैंड ने दूसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रनों से मात देकर सीरीज में धमाकेदार वापसी की। इस मुकाबले में फिल सॉल्ट पूरी तरह छा गए। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर इंग्लैंड क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। फिल सॉल्ट सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने। फिल सॉल्ट से पहले इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था। लिविंगस्टोन ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। साल्ट ने यह रिकॉर्ड तोड़कर इंग्लिश क्रिकेट में नया मानक स्थापित कर दिया।

सॉल्ट की पारी बनी मिसाल

शतक के बाद भी सॉल्ट रुके नहीं। उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन ठोक दिए, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

फिल सॉल्ट की यह शतकीय पारी मेन्स T20I क्रिकेट की सातवीं सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई। इसके अलावा यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। यह सॉल्ट का चौथा T20I शतक है और इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। अब साल्ट के पास रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। दोनों बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 5-5 शतक जड़ चुके हैं।

T20I में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

  • ग्लेन मैक्सवेल – 5 (114 पारी)
  • रोहित शर्मा – 5 (151 पारी)
  • सूर्यकुमार यादव – 4 (80 पारी)
  • फिल सॉल्ट – 4 (42 पारी)

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

फिल सॉल्ट की नाबाद 141 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इंग्लैंड की टीम फुल मेंबर नेशन के खिलाफ T20I में 300 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली टीम है। इंग्लैंड के 304 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 158 रन ही बना सकी। जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं, फिलिप सॉल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें

एशिया कप: भारतीय महिला हॉकी टीम को टूर्नामेंट में मिली पहली हार, चीन ने जीता मुकाबला

PAK vs OMAN: मैच के दौरान अंपायर से हुई भयंकर गलती, लेकिन बल्लेबाज नहीं उठा पाए इसका फायदा

Latest Cricket News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *